हिंदी के प्रति छात्रों का आकर्षण सुदृढ़ नींव का काम करेगा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत गुरूवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई। राजभाषा प्रकोष्ठ की समन्वयक डा. गुड्डी बिष्ट ने बताया कि राजभाषा हिंदी के प्रति छात्र-छात्राओं का आकर्षण भविष्य के लिए एक सुदृढ़ नींव का काम करेगा। निबंध प्रतियोगिता के विषय आजादी अमृत महोत्सव एवं राजभाषा हिंदी का महत्व, प्रयोजनमूलक हिंदी में रोजगार की संभावनाएं, राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति, राष्ट्र निर्माण में हिंदी का योगदान एवं स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी साहित्यकारों का योगदान आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को लिपिबद्ध किया।