बेहतर भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बने विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र स्थित पीएम श्री शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कण्वघाटी में पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को भविष्य में अपना व्यवसाय चुनने के लिए प्रेरित करना है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके। आभा डबराल ने छात्राओं को भीमल और रामबांस के विभिन्न उत्पादों को बनाकर स्वाबलंबी बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रभा देवी ने छात्राओं को जूट के बैग बनाने के तरीके समझाए। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका वीना शर्मा, सुमनलता, शिवेत्री सिंह, ऋतु थपलियाल और डा. मंजू कपरवाण आदि मौजूद रहे।