छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सीयूईटी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश किए जाने व पीजी छात्रों को 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज दिए जाने की मांग को लेकर जय हो संगठन का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। कहा यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं आता है तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्र संगठनों की ओर से उक्त तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को जय हो छात्र संगठन ने मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही होने में हो रहे विलंब को देखते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया। धरना स्थल पर पिछले पांच दिनों से टांगे गए शिक्षा मंत्री के पुतले को फूंक कर छात्रों ने नारेबाजी की। कहा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय तत्काल छात्रों की मांग पर अमल करे। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत, आयुष मियां, कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, वीरेंद्र बिष्ट, दीक्षराज, आशीष राणा, दीपक टम्टा, अरविंद, हिमांशु, चिराग बहुगुणा, अनामिका, मेघना, अंकिता, काव्या, निकिता, तानिया, सक्षम, दीपक बिष्ट, दीपक, हरेंद्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)