छात्रों ने परीक्षा एजेंसी एनटीए का फूंका पुतला
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढवाल विवि में शनिवार को नीट परीक्षा में धाधंली के आरोप में छात्रों ने परीक्षा एजेंसी एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप छात्रों ने बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर एनटीए का पुतला दहन किया।
इस दौरान गढ़वाल विवि के छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी और सचिव आंचल राणा ने कहा कि कहा कि नीट की परीक्षा में टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। कहा कि नीट की परीक्षा में इतने अधिक नम्बर आना संभव नहीं है। कहा इससे साफ जाहिर होता है कि एनटीए ने परीक्षा में घोटाला किया है। कहा कि एक ही परीक्षा सेन्टर में 5 छात्रों का एक साथ टाप करना संभव नहीं है। कहा कि जेईई, नीट, नेट जैसी अहम परीक्षा की जिम्मेदारी जिस एजेंसी के भरोसे है, वह इस तरीके की लापरवाही पूर्ण रवैये के साथ काम कर रही है, जोकि सही नहीं है। उन्होंने नीट परीक्षा में घपलेबाजी मामले में सीबीआई जांच की मांग की। (एजेंसी)