विद्यार्थियों ने किया रावण के पुतले का दहन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दशहरा और नवरात्रि के अवसर पर छात्रों ने रामलीला मंचन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रावण के पुतले का दहन करते हुए भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सातवीं कक्षा के छात्रों ने दुर्गा स्तोत्र का पाठ किया। तत्पश्चात लीला का मंचन किया गया। लीला में छात्रों ने राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम वनवास, राम-हनुमान मिलन, सीता खोज सहित राम-रावण युद्ध का मंचन किया। इस दौरान छात्रों ने अपने दमदार अभिनय से उपस्थित लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में रावण दहन किया गया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने छात्रों से भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।