पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पत्रिकारिता विभाग की ओर से करियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व के साथ ही इसमें बेहतर करियर की जानकारी दी। कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य प्रो. एमडी कुशवाह ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के महत्व के बारे में बताया। कहा कि पत्रकारिता समाज व सत्ता के बीच सेतु का कार्य करती है। पत्रकारिता के माध्यम से विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डा. प्रीति रानी ने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया। कहा कि देश की आजादी में दिए गए पत्रकारिता के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज को बुलंद करने का आवसर मिलता है। उन्होंने पत्रकारिता में रोजगार के अवसर जर्नलिस्ट, न्यूज एंकर, फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, स्क्रिप्ट राइटर, न्यूज रीडर, न्यूज राइटर, एडिटर आदि के बारे में जानकारी दी। चक्रधर कंडवाल ने विद्यार्थियों को रेडियों के इतिहास के बारे में बताया। इस मौके पर माही बंसल, अंशिका बंसल आदि मौजूद रहे।
फोटो: 03
कैप्शन: महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में भाग लेते विद्यार्थी