नशा नहीं, बेहतर भविष्य चुने विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल की ओर से नशे के दुष्प्रभावों पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रैली में छात्र नशा विरोधी नारे लगाकर आम जन से नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील कर रहे थे। रैली किशनपुर बाजार से होते हुए राजकीय इन्टर कालेज कण्वघाटी तक गई तथा वापस महाविद्यालय कैपंस में आकर समाप्त हुई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास के क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया। एण्टी ड्रग्स सेल संयोजक डा. कपिल ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए कहा कि नशा अपराध की पहली सीढ़ी है। इसलिए हमें इससे बचकर रहना होगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर प्रो. अरविन्द सिंह, डा. भोलानाथ, डा. इन्दु मलिक, डा. सन्दीप कुमार, डा. गौरव जैन, डा. कपिल और डा. अनुराग शर्मा सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।