नशा नहीं बेहतर भविष्य चुने छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोतवाली पौड़ी पुलिस ने राजकीय इण्टर कॉलेज क्यार्क में छात्र- छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया। इस द ौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य बनाने की अपील की।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस ने छात्र- छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, सड़क सुरक्षा, नशा उन्मूलन, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें। वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र- छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ छात्र/ छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।