नशा नहीं बेहतर भविष्य चुनें छात्र
जीआईसी दुगड्डा व कालागढ़ में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जिला पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस ने छात्रों को नशा नहीं बेहतर भविष्य चुनने के लिए प्रेरित किया।
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा व राजकीय इंटर कॉलेज कालागढ़ में जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को जागरूक करते हुए पुलिस ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। छात्रों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आगे आना होगा। कार्यशाला में छात्रों को साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया गया। पुलिस ने छात्रों को सावधानी पूर्वक इंटर नेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। जागरूकता से ही हम साइबर अपराध को रोक सकते हैं। इस दौरान छात्र- छात्राओं को करियर काउन्सलिंग, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।