नशा नहीं बेहतर भविष्य चुनें विद्यार्थी
कोटद्वार पुलिस की ओर से चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वा पुलिस की ओर से विभिन्न विद्यालय में नशा मुक्ति साइबर अपराध के प्रति जागरूक अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं से नशा नहीं बेहतर भविष्य चुनने की अपील की।
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस की ओर से टैक्सी स्टेंड, बस अड्डा व अन्य स्थानों पर पहुंचकर भी लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग बैंक अधिकारी बन उपभोक्ताओं के खाते से रमक ठग रहे हैं। बताया कि आमजन को किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक खते से संबंधित जानकारी नहीं देनी चाहिए। टीम ने छात्र-छात्राओं से अपने साथ होने वाली किसी भी अपराधिक घटना की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। अभियान के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही नशा निषेध जागरूकता के लिये छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गयी।