छात्रों ने नेट, जेआरएफ में सफलता हासिल की
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर के अंग्रेजी विभाग के तीन छात्रों ने नेट, जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें हसन अंसारी व निथान कुमार ने नेट तथा तेनजानुर इस्लाम ने जेआरएफ परीक्षा में सफलता हासिल की है। विभाग की शिक्षिका प्रो. मोनिका गुप्ता ने खुशी जताते हुए बताया कि तीनों छात्र पीएचडी कर रहे हैं। वहीं हिंदी विभाग के शोधार्थी तरूण नौटियाल ने भी वर्ष 2022 की नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का गौरव बढ़ाया है। विभाग की प्रो. मृदुला जुगराण ने उन्हें हिंदी विभाग की ओर से शुभकामनाएं दी हैं।