घुर-घुरांदी घुघुती पर जमकर थिरके छात्र

Spread the love

नई टिहरी। कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की सांस्कृतिक संध्या में प्राथमिक वर्ग और उच्च शिक्षा वर्ग में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। अनिवार्य और ऐच्छिक प्राथमिक वर्ग की दोनों श्रेणी में एसजीआरआर विजेता और शिशु मंदिर उपजिवेता बना। उच्च शिक्षा वर्ग में अनिवार्य और ऐच्छिक वर्ग दोनों श्रेणी में पॉलीटेक्निक विजेता और राजकीय महाविद्यालय उपविजेता बना। बीती शनिवार रात को नरेंद्रनगर में कुंजापुरी मेला की सांस्कृतिक संध्या का वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ढालवाला प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने घुर-घुरांदी घुघुती.. गीत से की। प्राथमिक विद्यालय कुमारखेड़ा ने हे छैला गुलाबी छैला, सिविल लाइन के बच्चों ने अगने चला पिछने चला नाच छमा छम गीत की दिलकश प्रस्तुति दी। वहीं शिशु मंदिर की छात्राओं ने जय जय बद्री केदार, श्री गुरु राम राय के द्वारा ने बढ़ते नारी अपराध के खिलाफ महिला सशक्तिकरण पर आधारित आंधियों के बीच मुस्कुराए जा को दर्शकों ने खूब सराहा। उच्च शिक्षा वर्ग में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के कलाकारों ने ढोल बाजे ढोल बाजे, पॉलीटेक्निक की छात्राओं ने दैणी ह्वै जा खोली का गणेश और मेरी राजराजेश्वरी मां जागर की प्रस्तुति दी। आंचल विद्या भारती के नन्हे मुन्नें बच्चों ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित मां तुझे सलाम की प्रस्तुति पर दर्शकों को भाव विभोर किया। जबकि शिशु मंदिर के छात्रों ने टीरी डूबण लग्यू छा बेटा, गुरु राम राय के द्वारा विभिन्नता में एकता का प्रतीक राजस्थानी गीत, माउंट कार्मल क्रिश्चियन एकेडमी ने लुक छुप न जाओ जी से दिल जीत लिया। प्रतियोगिता ऐच्छिक और अनिवार्य श्रेणी में आयोजित की गई। जिसमें मनीष कुमार, आंचल और विजेंद्र बिजल्वाण निर्णायक की भूमिका में रहे। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पंकज ड्यूंडी, विक्रम बर्थवाल, राजपाल पुंडीर, प्रेम टम्टा, अजय पुंडीर, डा. संजय मेहर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *