जयन्त प्रतिनिधि।
लैन्सडाउन : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों को समर्पित करते हुए, स्नेह, सुंदर राखियां और शुभकामना संदेश कार्ड बनाएं।
यह अभिनव पहल विद्यालय की कला अध्यापिका श्रीमती कल्पना जदली के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों ने पारंपरिक राखियां और कक्षा 8 से 12 के छात्रों ने तिरंगा और रक्षाबंधन से संबंधित कलात्मक कार्ड तैयार किए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम, कमांडेंट जीआरआरसी एवं एफ.डब्ल्यू.ओ. की चेयरपर्सन श्रीमती रेखा नेगी ने बच्चों के इस भावनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “सेना का हर जवान इन मासूम दिलों की स्नेहभरी भावनाओं को आदर पूर्वक स्वीकार करता है।” विद्यालय प्रशासन द्वारा सैनिकों के लिए बनाई गई ये सुंदर राखियां और संदेश कार्ड जीआरआरसी की विभिन्न यूनिटों के माध्यम से सीमाओं पर तैनात सैनिकों तक भेजे जायेगें। प्रधानाचार्य विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने इस प्रयास के लिए स्कूल मैनेजमेंट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रक्षाबंधन न केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है, बल्कि यह उन सैनिकों के प्रति भी हमारी भावनात्मक सुरक्षा भावना है, जो परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते हैं। हमें उनकी सेवा और बलिदान पर गर्व है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल शशांक शेखर (ट्रेनिंग ऑफिसर), सूबेदार मेजर नंद किशोर, सूबेदार मेजर सुखबीर एवं सूबेदार शिव सिंह आदि उपस्थित रहे।