नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में पढ़ने वाले छात्रों ने पाइंस तक बस संचालन करने की मांग की है। इस संबंध में छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है, कि इन दिनों कुमाऊं विवि की परीक्षाएं चल रही हैं। भवाली-भीमताल से काफी संख्या में छात्र यहां परीक्षा देने आते हैं। ऐसे में पाइंस के समीप सड़क टूटने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पाइंस व भवाली से पाइंस तक बस चलाने की मांग की है। इससे छात्रों को समय पर परीक्षा देने में सुविधा मिले।