छात्रों ने निष्कासन की मांग, कलेज ने संघ को लिखा पत्र

Spread the love

हल्द्वानी(आरएनएस)। एमबीपीजी कलेज की छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजने वाले प्रशिक्षक पर गाज गिरना तय है। शुक्रवार को एबीवीपी ने संबंधित प्रशिक्षक के निष्कासन की मांग करते हुए प्राचार्य ड़ एनएस बनकोटी को ज्ञापन सौंपा। वहीं, कलेज प्रशासन की ओर से संबंधित खेल संघ को पत्र भेजकर प्रशिक्षक को सभी तरह की गतिविधियों से प्रतिबंधित करने की मांग की है। एमबीपीजी कलेज में कुछ महीने पहले टेबल टेनिस की कोचिंग के लिए खेल संघ की मदद से 10 दिनों के लिए एक प्रशिक्षक रखा गया। इधर, बीते गुरुवार को कुछ छात्राओं ने प्राचार्य को पत्र सौंपकर प्रशिक्षक पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र में बताया गया था कि प्रशिक्षक कुछ छात्राओं को पिछले एक-दो महीने से इस तरह के संदेश भेज रहा है। शुक्रवार को एबीवीपी ने कलेज में प्राचार्य ड़ एनएस बनकोटी को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि संबंधित टेबल टेनिस प्रशिक्षक का जल्द निष्कासन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक कौशल बिरखानी, अध्यक्ष सूरज रमोला, नगर मंत्री मनीकेत तोमर, निखिल सोनकर आदि शामिल रहे। प्राचार्य ड़ बनकोटी ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित खेल एसोसिएशन को पत्र भेजकर प्रशिक्षक को सभी गतिविधियों से प्रतिबंधित करने को कहा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *