छात्रों ने की रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने कलेज में रिक्त पड़े पदों को भरने, सांध्यकालीन कक्षाओं के संचालन की मांग की। साथ ही शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को एबीवीपी कार्यकताओं और छात्रों ने बीए, बीएससी, बीकम में सांध्यकालीन कक्षाओं की मांग के साथ ही पुस्तकालय में छात्रों को नई पुस्तक वितरण एवं कलेज में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रदेश सह संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने डयरेक्टर और प्राचार्य से फोन पर वार्ता कर जल्द मांगें पूरी करने के लिए कहा। इधर, धरने पर बैठे अध्यक्ष पद के दावेदार गौतम पपनेजा और सचिव पद के लिए दावेदारी कर रहे रोहित चंद्र भट्ट का स्वास्थ दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। बावजूद उनकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यहां राहुल गुप्ता, सौरभ राठौर, चंदन भट्ट, बिचितर, राहुल तोमर, रजत बिष्ट, शिवम, प्रह्लाद राणा, कमलेश भट्ट, विपिन पांडेय, कैलाश राठौर, हिमांशु जोशी, अनुज नौटियाल, दीपक भट्ट, राहुल सिंह बिष्ट,ातिक, गौरव, हर्षित, अंकित, सोनू पांडेय रहे।