छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
ऋषिकेश। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में मदद करने से रोकने पर छात्र नेता भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। बुधवार को छात्रों के एक गुट ने अचानक कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कॉलेज गेट के बाहर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं का कहना था कि इन दिनों बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए कॉलेज में प्रवेश चल रहे हैं। इसके लिए वे नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में मदद करने आ रहे हैं। आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन उन्हें कॉलेज के अंदर आने से रोक रहा है। कॉलेज प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाए हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। छात्र नेताओं के हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंची और कॉलेज प्रशासन से मामले की जानकारी जुटाई। समझा बुझाकर हंगामा कर रहे छात्र नेताओं को शांत कराया। प्रदर्शन में अनिरूद्ध शर्मा, आयुष चौहान, रोहित सोनी, दीपक कुमार, हिमांशु जाट, यश अरोड़ा, संदीप कुमार, रोहित नेगी, विनीत रतूड़ी, अनीश पुनिया, अर्जुन ठाकुर, शिवम भारद्वाज आदि रहे।