8 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने बारिश में किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बलुवाकोट महाविद्यालय के छात्रों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बारिश के बीच सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। नए विषयों की यहां स्वीति नहीं दी जा रही है। ऐसे में सीमांत के युवा उच्च शिक्षा के लिए अन्य महाविद्यालयों की दौड़ लगाने को मजबूर हैं।
शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सागर विष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के बाहर भारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर सीमांत के युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा महाविद्यालय से सटी रेडक्रास की 52 नाली भूमि बीआरओ को दी जा रही है। इस भूमि के हस्तांतरण के बाद महाविद्यालय का विकास थम जाएगा। इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की भारी कमी है। नए विषयों की स्वीति नहीं मिलने से सीमांत के युवा इन विषयों का ज्ञान लेने के लिए अन्य महाविद्यालयों की दौड़ लगा रहे हैं। कहा बलुवाकोट महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन सरकार इन गंभीर समस्याओं पर विचार न कर सीमांत के युवाओं के साथ छल कर रही है। इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर शशांक ऐरी, शिल्पा बोरा, पार्वती, कमला, लक्ष्मी, मीनाक्षी, निम्मी, पूजा, अनूप सिंह, राजेंद्र कुमार सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।