विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय का स्टाफ सुरकंडा देवी मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कर मंगलवार को वापस लौट आया है। प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के स्टाफ का पहला भ्रमण कार्यक्रम था। कहा कि शिक्षण के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी अत्यन्त महत्व है। दल ने भ्रमण के दौरान सुरकंडा देवी मंदिर की ऐतिहासिकता के संबध में जानकारी एकत्रित की।