इंटर कॉलेज लियाखाल में विज्ञान मेले में छात्रोें ने मॉडलों का किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। विज्ञान मेले के आयोजन में पच्चीस विद्यार्थियों ने चालीस से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया।
विज्ञान मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक रावत व प्रंबध संचालक रमेश कुकरेती ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य दीपक रावत ने बताया कि शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक सृजनात्मक एवं प्रयोगात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षा, खेल गरीब कन्याओं के विवाह एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था लक्ष्मी शंकर ट्रस्ट के सचिव अजय नौटियाल, तपित एक पहल फाउंडेशन संस्थापक संजय गुसाईं द्वारा विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरित किये गये। साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त ललित मोहन नेगी कोला निवासी द्वारा दो कम्प्यूटर, एक कलर पिंटर विद्यालय को दिया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष संजय रावत, जिला अध्यक्ष डॉ. महावीर बिष्ट, बीआरसी समन्वयक मनोज रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय बिष्ट, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजय ऋषेश्वर, जिला पंचायत सदस्य हेमलता रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान सिलेत राजपाल रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरीश ढौंडियाल, संजय गोसाई, अजय नौटियाल, प्रधानाचार्य विजय लिंगवाल, प्रवीण कुमार, अनुराग कांत, पंकज नौटियाल, कैलाश थपलियाल, सत्य प्रकाश, पूनम रावत, अनुराग बौठियाल, संकुल प्रभारी जगमोहन रावत, फील गुड के संस्थापक सुधीर सुद्रियाल, जिला महामंत्री महिपाल नेगी, युवा मोर्चा महासचिव शुभम रावत, प्रबंधक खिलासू अरुणोदय बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रभु शरण बुडाकोटी, ग्राम प्रधान संजय बिष्ट, नरेंद्र रावत, मनोहर पंत, मनोज नौडियाल, बसंती देवी, डॉ. भजन सिंह, रूपेश जोशी, मनोज बिष्ट, शिव सिंह, कुलदीप बिष्ट सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।