विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के स्टूडेंट एक्टिविटी सेल व आईईईई सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज परिसर के हेल्थ सेंटर में किया गया।
यहां 2 सौ यूनिट ब्लड डोनेश हुआ। शिविर में इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें स्टूडेंट एक्टिविटी सेल प्रभारी डा. किरीट सेमवाल, डॉ एचएस भदौरिया, डॉ एसके वर्मा व छात्र वॉलिंटर्स में कॉलेज स्टूडेंट एक्टिविटी सेल के चन्द्र प्रकाश पांडे, अभिषेक नेगी,यश भारद्वाज और अन्य संकाय के छात्र छात्राएं शामिल रही। फोटोग्राफी में नीरज कांडपाल और उनकी टीम ने सहयोग दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत समुचित सामग्री उपलब्ध करवाने वाले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ब्लड बैंक देहरादून, के सहयोग से 200 यूनिट्स रक्तदान किया गया। इस अभियान में रक्तदान करने वालों को एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी गई। रक्तदान के फायदों के बारे में जागरूक किया गया एवं रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ केएस भाटिया, डॉ अजित सिंह, डॉ पपेन्द्र कुमार, डॉ प्रवीण पुष्कर, डॉ रजनी आदि भी मौजूद रही।