विश्व एड्स दिवस पर विद्यार्थियों ने किया रक्तदान
महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व एनएसएस की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान दौरान शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
महाविद्यालय में आयोजित शिविर का प्राचार्य जानकी पंवा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके उपरांत संगीत विभाग के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार से आए डॉक्टर सुप्रिया व अनिल कुमार ने रक्तदान हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अभिषेक गोयल ने एड्स एवं रक्तदान से जुड़ी वैज्ञानिक तथ्यों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। डॉ प्रवीण जोशी ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ.जुनीष कुमार, डॉ सुषमा थालेडी , डॉ. देवेंद्र चौहान, अनुराग अग्रवाल, पीएन यादव , डॉ वंदना चौहान,डॉक्टर सुनीता नेगी,डॉ शोभा रावत, डा. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉक्टर चंद्रप्रभा भारती, डॉ धर्मेंद्र , डॉ. अंकेश चौहान, डॉक्टर मुकेश रावत , हीरा सिंह , सीमा कुमारी , रंजना सिंह, स्मृति तिवारी, प्रियम अग्रवाल, सुरेखा घड़ियाल, तनु मित्तल , ममता रावत, श्वेता कुकरेती , उर्मिला राणा आदि मौजूद रहे।