आईएचएमएस कॉलेज में आयोजित की गई एक दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में “लीन स्टार्टअप और न्यूनतम व्यवहार्यता व्यवसाय” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को नवाचार और उसके लिए सरकारी मदद की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कॉलेज सभागार में आयोजित आईआईसी कार्यशाला का बतौर मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार की प्रबंधक उपासना सिंह ने शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को नए स्टार्टअप के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्किल इंडिया, एमएसएमई पॉलिसी आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वदेशी सफल स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए नए-नए आईडिया से अपने नवाचार को दिशा देने पर जोर दिया। कहा कि सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से सपने साकार किए जा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व की प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अनुशासनात्मक जीवन शैली को अपनाने की अपील की। जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार के सहायक प्रबंधक अंकित सिंह और सलोनी नेगी ने बच्चों को योजनाओं के लिए आवेदन ओर प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी। समारोह में कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, कार्यशाला समन्वयक होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो. वीरेंद्र आर्य, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो. सुरेंद्र जगवान, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रो. अनुराग सेमवाल, आईआईसी संयोजक असिस्टेंट प्रो. वेद प्रकाश राठौर सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वर्निका बंसल और प्रशांत कुलाश्री ने किया।