गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था में जुटे विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार चढ़ रहे गर्मी के पारे के बीच पक्षियों को पीने का पर्याप्त पानी मिल सकें इसके लिए पदमपुर सुखरो स्थित एसडीकेडी एजुकेशन विद्यालय के छात्र प्रयासों में जुटे हुए हैं। विद्यार्थियों की ओर से मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।
पदमपुर सुखरो स्थित एसडीकेडी एजुकेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुछ ऐसा ही प्रेरणादायक काम किया है। उन्होंने मिट्टी के कटोरों पर पेंट से विभिन्न आकृतियां बनाई और पक्षियों के लिए पानी पीने का इंतजाम किया। ऐसा करने से जहां उन्हें अपने अंदर छिपी कला को प्रदर्शित करने का मौका मिला वहीं पक्षियों के प्रति स्नेह और उनके संरक्षण का भाव भी उत्पन्न हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के संस्थापक द्वारिका प्रसाद ध्यानी की प्रेरणा से बाजार से पचास से अधिक मिट्टी के बने कटोरो को लाया गया। विद्यार्थियों ने इन कटोरों पर स्वयं पेंटिंग कर उन्हें आकर्षित बनाया। इसके पश्चात पेंट किए गए कटोरों को विद्यार्थियों में बांटा गया। बच्चें उन्हें खुशी खुशी घर ले गए। हिमानी कंडवाल, दिव्य भंडारी, सौरभ सिंह, अंशिका जोशी सहित अन्य विद्यार्थियों का कहना है कि यह सब कुछ करने में उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वे अब किसी प्यासे पंछी को पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझा सकेंगे और उनके जीवन को सुरक्षित रखने में सहायक हो सकेंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुमन मैंदोला, अंकिता नेगी, जयंती, आकृति, साधना, ममता जोशी, राखी, संगीता, रश्मि मौजूद रहे।