श्रीनगर गढ़वाल : स्पिक मैके संस्था की ओर से गुरुवार को जीआईसी न्यूली अकरी, जीआईसी जाखी डागर, जीआईसी खोला कड़ाकोट, जीआईसी कपरोली, जीआईसी ललूडीखाल और जीआईसी सिंवालीधार में वर्कशॉप डेमोस्ट्रेशन सीरीज के अंतर्गत भारतीय शास्त्रीय नृत्य की ओडिसी नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना कलाकार प्रज्ञा घोष ने छात्र-छात्राओं को विविध भारतीय शास्त्रीय नृत्यों व ओडिसी नृत्य विधा के विशेष गुर सिखाये। कार्यक्रम का संचालन जयकृष्ण पैन्यूली व स्वागत प्रधानाचार्य विभोर बहुगुणा ने किया। इसके बाद न्यूली चौकी डागर में छात्र-छात्रायें भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विभिन्न विधाओं से रुबरु हुए। प्रधानाचार्य सोमेन्द्र असवाल ने कहा कि संगीत व कला से हर इंसान किसी-ना-किसी रुप में अवश्य जुड़ा होता है। छात्रों में छिपी कला को उभारने व निखारने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर अवश्य होने चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य कड़ाकोट बृजमोहन, प्रधानाचार्य कपरोली उमेश सिंह रावत, प्रधानाचार्य ललूडीखाल रुहेल फारूकी, प्रधानाचार्य सिंवालीधार मनोज पुरी का विशेष योगदान रहा। (एजेेंसी)