जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में हिन्दी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को हिन्दी भाषा पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों ने देवनागरी लिपि की विशेषताएं एवं वैज्ञानिकता, हिंदी भाषा की उप भाषाएं एवं बोलियां, हिंदी भाषा के विविध रूप, हिंदी भाषा का काल क्रम, हिंदी भाषा का उद्भव एवं विकास इत्यादि के विषय में जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव ने हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शोभा रावत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर डॉ. राजीव सिंह कनौजिया, डॉ. सुमित बिजलवाण, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. निशा चौहान, नीलम, वरिष्ठ सहायक शेर सिंह, कनिष्क सहायक अली तौफीक, मुकेश, नंदकिशोर, संतोष आदि मौजूद रहे।