देहरादून। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ा सरोली, रायपुर में अभिभावक-शिक्षक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों पर चर्चा करते हुए प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्वास्थ्य और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय ने अपनी संसाधनों से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को भी मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, जो सामान्यतः केवल कक्षा 6 से 8 तक के लिए होती है। साथ ही, शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से अपने निजी वाहनों से छात्रों को सौड़ा सरोली से रायपुर तक लाने-ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। बैठक में अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी दी गई और सुधार हेतु परामर्श दिया गया। उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों की उपस्थिति व अनुशासन पर घर पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन प्रवक्ता भौतिकी प्रदीप बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर अभिभावक-शिक्षक संघ अध्यक्ष इंदु तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंदन सिंह महर सहित अनेक शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहें।