जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जानकी नगर स्थित हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी व जौनसारी लोकगीतों पर शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात नवीन शिशुओं के प्रवेश हेतु उनका विद्यारंभ संस्कार करवाया गया। बच्चों ने गढ़वाली, कुमांऊनी, जौनसारी लोकगीतों पर शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी। शिक्षक अंचल कुमार व मनोज जोशी ने बसंत पंचमी त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रयाग दत्त चमोली, योगेश नेगी, कीर्ति द्विवेदी, अंजू चमोला, श्रेया चौधरी, पूजा चतुर्वेदी, हेमा पांडे आदि मौजूद रहे।