नई टिहरी : आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस चैरिटी बाल मेला आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वयं से बनाए गए उत्पादों के स्टॉल, क्रिसमस सामग्री और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों, स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने मेले में जमकर खरीदारी की। मेले में गढ़वाली भोजन का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा। शनिवार को बाल मेला जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने उद्घाटन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल और इस तरह की गतिविधियां नियमित अंतराल में आयोजित की जानी चाहिए। ताकि छात्र-छात्राओं को सामाजिक जीवन का भी महत्व पता चले। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइबर क्राइम, आईटी ऐक्ट, पॉक्सो सहित कई कानूनों की जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधक सीवी सेविष्टिन ने बताया कि मेले में एकत्रित धनराशि को दिव्यांग बच्चों की सहायता को देंगे। छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, जौनसारी, हिंदी और अंग्रेजी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सीजेएम मिथिलेश कुमार पांडेय, सिविल जज सीनियर डिविजन मो. याकूब, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सिस्टर दीपांडु, राजपाल मिंया, विकास डंगवाल, विक्रम कठैत, चरणजीत, भागवत रौतेला, डॉ. वंदना शर्मा, ऋषिका, रीना भट्ट, संगीता चौहान, अंजुला बिष्ट, वंदना आदि मौजूद थे। (एजेंसी)