छात्रों ने दी रावण लीला नाटक की प्रस्तुति
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में बाल रंग यात्रा के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय नाट्य समारोह के अंतिम दिन डा. कुसुम कुमार कृत रावण लीला नाटक की भगवती मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। हास्य के साथ-साथ रामलीला के लोक कलाकारों की आर्थिक समस्या भी नाटक के कथानक के केंद्र में रही।
नाट्य समारोह के अंतिम दिन प्रसिद्ध रंगकर्मी तथा विभाग के प्राध्यापक प्रो. डीआर पुरोहित ने छात्रों को नाट्य मंचन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रंगमंच के उत्थान के लिए वर्षों से हमारे समय में भी और आज भी निरंतर प्रयास हो रहे हैं। मुख्य अतिथि बृजेश भट्ट ने भी सभी नन्हें कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने रंगमंच के क्षेत्र में बच्चों के रुझान की सराहना की। नाटक में संगीत, परिकल्पना व निर्देशन एमए रंगमंच द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव सिंह और विकेश बाजपेयी ने किया। संगीत संचालन अनुष्का जुयाल व प्रकाश संचालन अंकित भट्ट ने किया। नाटक में अक्षिता, सानिया, अरूषी, दिव्यांशी, कुमकुम, प्राची, अनिष्का, अरमान, आदित्य, अरूणिका, तान्या, साक्षी सहित 40 छात्र-छात्राओं ने अभिनय किया। विभाग के डॉ. संजय पांडे ने सभी दर्शकों आभार व्यक्त किया। बाल रंग यात्रा समारोह को सफल बनाने में धीरेंद्र कांडपाल, जयेंद्र, अनिल चौहान, अरविंद टम्टा, प्रियंका नेगी, अंकित उछोली आदि ने सहयोग दिया। (एजेंसी)