विद्यार्थियों ने किया पौध रोपण, संरक्षण का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर की एनएसएस इकाई ने पौध रोपण अभियान चलाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी व कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर ने अमरूद का पौधों का रोपण कर किया। पुष्कर सिंह नेगी ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संगठन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान निर्धारित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस विषय का चयन करने का उद्देश्य घर-घर लोगों को प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग न करके जीरो वेस्ट जीवन शैली को अपनाना है। कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर ने स्वयं सेवियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर विद्यालय की शिक्षिका अंजलि गुसाईं, उमंग शर्मा, राधा देवी, संकेत रावत, पीयूष थपलियाल, आयुष रावत, लक्की बिष्ट, पायल रावत, आदित्य गुसाईं, दिव्यांशु रावत, अंजली पंवार, आंचल, खुशी, सोनी रावत, दिव्यांशी, साहिल, सोनिया, अपेक्षा, महेंद्र आदि मौजूद रहे।