सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली : राजकीय महाविद्यालय सतपुली की अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगी और राजकीय सेवाओं में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो. संजय कुमार, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष के महेश मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में साक्षी डबराल एवं आंचल, नेवी एसएसआर प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए करण पोखरियाल, आर्मी में चयनित हुए सीमांत धस्माना, राहुल धस्माना, गौरव सिंह सम्मानित किए गए। अभिभावक शिक्षक संघ की सचिव डा. दीप्ति ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। डा. शूरवीर ने उत्तराखंड साइंस एंड रिसर्च सेंटर देहरादून में प्रशिक्षण ले रहे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। डा. हिमानी बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को मिल रही छात्रवृत्ति के बारे में बताया। डा. ऐश्वर्या राणा द्वारा राज्य स्तरीय ज्ञान परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की। इस मौके पर प्रो. राकेश इष्टवाल, डा. हिमानी बिष्ट, डा. अवधेश उपाध्याय, डा. वीर सिंह, डा. ऐश्वर्या राणा, डा. शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।