स्कूल के बजाय गदेरे में नहाने जा रहे छात्र
-जनपद पुलिस ने 27 छात्रों को गदेरे में नहाते हुए पकड़ा, सात के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत छात्र स्कूल जाने के बजाय गदेरे में नहाने जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायत पर गुरुवार को जनपद पुलिस ने छापेमारी की और 27 छात्रों को स्कूल टाइम पर गदेरे में नहाते हुए पकड़ा। पुलिस ने सात का चालान काटते हुए बाकियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीनगर सन्तोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र बिलकेदार गदेरे में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने पाया कि 27 छात्र स्कूल टाइम पर गदेरे में नहा रहे हैं। पूछताछ में छात्रों ने बताया की वे मलेथा, श्रीकोट नैथाणा, बिलकेदार और श्रीनगर बाजार के रहने वाले हैं। सभी छात्र साथी सहपाठियों के साथ मौज मस्ती करने के लिए अपनी-अपनी कक्षाओं से बंक मारकर गदेरे में नहाने के लिए आए हैं। मोके पर अधिकतर स्कूली छात्रों की मोटरसाइकिल/स्कूटी के कागज चेक किए गए तो स्कूली छात्र अपने वाहन के कागज नही दिखा पाए। जिस पर ऐसे सात छात्रों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया। पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के संबंध में उनके अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी।