छात्रों का हुआ कैंपस सलेक्शन, आईटी कंपनी में मिली जॉब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में शिक्षा ले रहे चार छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन आईटी कंपनी में हुआ है। आईटी कंपनी प्रोडेस्क के सीनियर एचआर मैनेजर और टैलेंट एक्टिविस्ट ने छात्र-छात्राओं का साक्षातकार लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज में कैंपस सलेक्शन के नोयडा की आईटी कंपनी प्रोडेस्क के अधिकारी संस्थान में आए थे। जिसमें बीबीए और बीसीए कोर्स के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं ने दो राउंड में साक्षात्कार दिए। जिसमें से छात्रा अदिति गौड, दिव्यांशी चौधरी और साक्षी रावत का एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर और छात्र विपिन कुमार का चयन फ्रंटटेंट डबलपर के पद पर हुआ है। कॉलेज के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इसी माह ग्लोबल लॉजिक टैक्नोलॉजी कंपनी के एचआर मैनेजर कॉलेज में आईटी और बीबीए के छात्रों का साक्षातकार करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के जॉब के लिए चयन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल कॉलेज परिसर में पूल कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईएचएमएस के बाहर अन्य कालेजों के बीए, बीएससी और बीकॉम कर चुके बच्चे और अंतिम वर्ष में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग कर सकते हैं। चयनित युवाओं को एसोसिएट एनलिस्ट के पद पर तैनाती दी जाएगी और दो से तीन लाख प्रतिवर्ष तक का पैकैज दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के ग्रेजुएट युवाओं से कैंपस पूल सेलेक्शन इंटरव्यू के लिए संस्थान में आकर अपना पंजीकरण कराने की अपील की है।