विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौक के स्वयं सेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में अभियान की शुरुआत की गई। स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर के आसपास फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। कहा कि गंदगी से समाज में संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होती है। इसलिए स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। अभियान के दौरान आमजन को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया। कहा कि हमें प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के साथ ही पॉलीथिन के प्रयोग को पूरी तरह बंद करना होगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी गणेश बड़ोला, सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश खंडूरी आदि मौजूद रहे।
सिद्धबली में चलाया स्वच्छता अभियान
मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ओर से सिद्धबली मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं डालने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अरूण कुमार परिंडियाल आदि मौजूर रहे।