जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत की ओर से विद्यालय परिसर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि हमें स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण के लिए सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ एंड इको क्लब, सैर सलीका, स्काउड-गाइड व यूकास्ट विज्ञान चेतना केंद्र की संयुक्त पहल पर चले अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के आसपास साफ-सफाई की। विद्यार्थियों ने परिसर में जगह-जगह फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। साथ ही विद्यालय में पूर्व में लगाए गए पौधों की भी निराई-गुड़ाई की। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि 17 से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों में स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर अभियान चल रहे हैं। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि स्वच्छ व स्वस्थ भारत निर्माण में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करना होगा। अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने किचन गार्डन की भी साफ-सफाई की।