छात्रों ने सीखें कहानी वाचन के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में बीएड फेकल्टी द्वारा शिक्षा में कला एवं अभिनय विषय पर दो दिवसीय आर्ट क्राफ्ट एंड थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आशीष नेगी ने वर्कशॉप में छात्रों को बेकार पड़ी वस्तुओं से शिक्षण सामग्री व उपयोगी वस्तु बनाना सिखाया गया। साथ ही स्टोन पेटिंग सिखाई गई। जिसमें छात्रों ने पत्थरों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उन पर सुंदर सुंदर विचार भी लिखे। छात्रों को कहानी सुनाने के साथ कहानी वाचन के गुर भी सिखाए गए।
शिक्षा में कला एवं अभिनय विषय पर मुख्य वक्ता आशीष नेगी ने छात्रों को शिक्षण में कला के महत्व एवं उपयोगिता के साथ साथ उसमें आर्थिकी के साधनों की जानकारी भी दी। छात्रों ने खूब चर्चा करने के साथ साथ बहुत से प्रश्न भी किए। वर्कशॉप में कला के महत्व व उपयोगिता के साथ-साथ उसमें आर्थिकी के साधनों की जानकारी भी दी गई। वर्कशॉप में छात्रों ने कविता पोस्टर बनाने भी सीखे और कविताओं पर चर्चा भी की। इसके साथ-साथ छात्रों ने थिएटर के बारे में भी जाना और थिएटर की बहुत सी एक्सरसाइज भी की। कार्यशाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र नेगी ने भी छात्रों को अपने शिक्षण कार्य एवं विषय को सुगम, बेहतर व रोचक बनाने के लिए प्रेरित किया। वर्कशॉप में 130 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रवेश मिश्रा, श्याम मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।