जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : इंडियन रैनबूकन कराटे डूट एसोसिएशनके तत्वाधान में लाज में आयोजित दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। इस दौरान 250 छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखें। कार्यक्रम में आशाएं सेवा समिति नौगांवखाल के पदाधिकारी नीरज पांथरी, मुक्ता सेमवाल, नीतू इष्टवाल के सहयोग से 10 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
मंगलवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, मार्ड पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हंस सन राइज स्कूल सतपुली के 250 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत सतपुली अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान के प्रतिनिधि उम्मेद सिंह रावत ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम डॉ. योगेन्द्र रावत, देवेश्वरी देवी, सुनील ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये अति महत्वपूर्ण है। इस मौके पर डॉ. विजर्य ंसह, मीनाक्षी सिंह, सुमन चौहान आदि मौजूद थे।