श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खगोलीय दूरबीन निर्माण कार्यशाला में 65 छात्र एवं संकाय सदस्य शामिल हुए। कार्यशाला की शुरुआत उद्घाटन समारोह से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएमएस. रौथाण एवं आरयूएसए, उत्तराखंड सरकार सलाहकार केडी. पुरोहित ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर डा. आशीष रतूड़ी ने खगोलीय दूरबीनों के मूल सिद्धांत, उनकी संरचना और अनुप्रयोगों पर व्याख्यान दिया। आईयूसीएए, पुणे से आए विशेषज्ञ तुषार पुरोहित और एम. मेट द्वारा प्रतिभागियों को दूरबीन असेंबली, कोलिमेशन और संरेखण के व्यावहारिक गुणों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने दूरबीन के विभिन्न घटकों को जानकारी ली और उन्हें जोड़ने की तकनीक सीखी। (एजेंसी)