विद्यार्थितों ने किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जाना
अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कलेज हवालबाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत किशोरावस्था कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि अंजलि अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डक्टर मनीषा पांडे थी। कार्यक्रम में बोलते हुए ड मनीषा पांडे ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि पुरुषों और महिलाओं में हार्मोन की भिन्नता के कारण विभिन्न शारीरिक परिवर्तन होते हैं। डक्टर पांडे द्वारा बालिकाओं से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया। ड मनीषा द्वारा विद्यार्थियों से बातचीत कर व उनके प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ड कपिल नयाल ने ड मनीषा पांडे द्वारा बताई गई बातों को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभप्रद बताया एवं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के ज्ञान को हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक बताया। कार्यशाला में प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुमन पाठक, भावना वर्मा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी व विक्रम उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता संजय पांडे ने किया।