छात्रों ने पीएम से सीखे परीक्षा के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विकासखंड पोखड़ा के जनता इण्टर कॉलेज लियाखाल में भी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा के गुर सीखे। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य सुनीता बिष्ट ने छात्र/छात्रों को परीक्षा संबंधी टिप्स दिए।
दूसरी ओर द्वारीखाल ब्लाक के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज द्वारीखाल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं की परीक्षा में कारगर सिद्ध होगा। जिससे छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिलेत राजपाल रावत, शालिनी रावत, सुमन कली भारती, डा. शैलेद्र गिरी, बिपिन गुसाईं, जयदेव बिष्ट, नरेंद्र रावत, बलवीर रावत, सुमन ढौंडियाल, पूरण सिंह, मनीष नेगी, पृथ्वी पाल, बलवीर रावत आदि मौजूद रहे।