छात्र-छात्राओं ने सीखे नवाचार और कुशल उद्यमी बनने के गुर

Spread the love

आईएचएमएस कॉलेज की ओर से आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से नवाचार और उद्यमिता आउटरीच कार्यशाला का अयोजन किया गया। आईआईसी के तहत आयोजित इस कार्यशाला में एमकेवीएन स्कूल के छात्र-छात्राओं को नवाचार और कुशल उद्यमी बनने के गुर सिखाए गए।
विद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में आईएचएमएस के आईआईसी संयोजक असिस्टेंट प्रो. वेद प्रकाश राठौर ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और छात्रों को सफल उद्यमी बनाने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एक आइडिया युवाओं के जीवन में बड़ा बदलावा ला सकती है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को उनके आधुनिक और चमत्कारी नवाचार को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से आर्थिक सहायता कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अविष्कारों को मेक इन इंडिया अभियान के तहत बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नए अविष्कारों से आज बड़ी कंपनी खड़ा करने वाले कई नामी युवा उद्योगपतियों के उदाहरण दिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से एक कागज पर समाज हित में उनके आइडिया प्रस्तुत करने को कहा गया, जिसमें बेहतर आइडिया के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। असिस्टेंट प्रो. वेद प्रकाश ने छात्रों को समाज के हित में नए अविष्कार करने की अपील की। इस अवसर पर आईएचएमएस कालेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित कुकरेती, एमकेवीएन स्कूल के डायरेक्टर एडमिन विपिन जदली सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *