छात्र-छात्राओं ने सीखीं थिएटर की बारीकियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संवाद आर्ट ग्रुप पौड़ी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में कलाकारों ने वीर वधु देवकी नाकट का मंचन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कलाकारों ने छात्र-छात्राओं को थिएटर की बारीकियां भी बताई।
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय व संगीत नाटक अकादमी की दिशा निर्देशों पर आयोजित कार्यशाला का मंचन जीआईसी उज्याड़ी में आयोजित हुआ। नाटक का निर्देशन करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज दूर्बी ने बताया कि वीरवधु देवकी की कहानी साहित्यकार भजन सिंह सिंह के दस्तावेजों पर आधारित है। नाटक के इस मार्मिक दृश्य को देखकर स्कूली बच्चे आश्चर्यचकित हो उठते हैं। नाटक में निकिता नेगी, शंकर राणा व सुधांशु नौडियाल, प्राची, अरमान, अफ्फान, अंशुल, अनूप गोसांई और वोल्गा रावत ने शानदार अभिनय किया। संगीत शुभम बिष्ट ने दिया।