विद्यार्थियों ने सीखे बर्ड वाचिंग के गुर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वावधान में इन दिनों जिले में प्रशिक्षित ट्रेनरों के माध्यम से अगल-अलग स्थानों पर छात्र-छात्राओं को बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बुआखाल से पौड़ी के फॉरेस्ट रूट व झंडीधार -बुआखाल मार्ग पर बर्ड वाचिंग कराई गई।
जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी प्रकाश खत्री ने बताया कि इसके लिए आवदेन आए थे। जिन बच्चों ने बर्ड वाचिंग के लिए आवेदन किया था उनको बर्ड वाचिंग कराई जा रही है। बताया कि क्षेत्र में अनुभव रखने वाली टीम बर्ड वाचिंग करा रही है। जनपद के अगल-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रजाति के पक्षियां मिलती हैं। जो पक्षियां शहरों में नहीं दिखती हैं वह पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से दिख जाती हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्कूली बच्चों को बर्ड वाचिंग कराई जा रही है। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ गाइड के तौर पर कार्य कर अच्छी आमदनी का जरिया मिल सके। कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकता है। गुरुवार को 16 बच्चों के समूह ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। जिसमें अभय रावत, कृष्णा रावत, शशांक बिष्ट, आशीष रावत, विपिन सिंह, विपिन नेगी, अभिषेक, अजीत रावत, विपिन सिंह, विपिन नेगी, मुकेश, अजीत रावत, गोपाल नेगी, नीरज, शश्वत नेगी तथा आदर्श नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *