छात्रों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर
रुद्रप्रयाग : जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राइंका नागजगई में दो दिवसीय दिया जा रहा आपदा राहत बचाव प्रशिक्षण का समापन हो गया है। जिसमें छात्रों को खोज-बचाव में प्रयोग होने वाले उपकरणों की प्रयोगात्मक एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 55 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा राहत बचाव एवं खोज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के राइका नागजगई में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। आपदा प्रबंधन विभाग की मास्टर ट्रेनर सीमा परमार ने त्वरित खोज एवंं बचाव, प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। कहा कि यदि भविष्य में घटित आपदा के दौरान क्या-क्या करना चाहिए, इसकी तमाम जानकारियां छात्रों को दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा की जानकारियां दी गई। आपदा से पूर्व एवं उसके बाद के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही खोज-बचाव में प्रयोग होने वाले उपकरणों की प्रयोगात्मक जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र के नम्बर की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में विद्यालय के 55 छात्रों ने प्रशिक्षण प्रयोगात्मक रूप से सफलतापूर्वक सीखा। प्रशिक्षण में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे। (एजेंसी)