छात्रों ने सीखें रॉक क्लाइंबिंग के गुर
नई टिहरी : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में महाविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर से रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने बिले डिवाइस, होल्डिंग एंकर्स, एसेंडिंग, रैपलिंग, बॉडी वेट, रोप होल्डिंग एवं बैलेसिंग की तकनीकों का प्रशिक्षण लिया। मंगलवार को आयोजित कैंप में मुख्य प्रशिक्षण अर्जुन पुण्डीर एवं सहायक प्रशिक्षक भारत और सतवीर के मार्गदर्शन में छात्रों ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रशिक्षण लिया। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय महर ने कहा कि साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कॉलेज परिसर में प्रशिक्षण के लिए कृत्रिम रॉक का निर्माण किया गया है। जिससे छात्रों के प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, साहसिक खेलों में निपुणता के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, शारीरिक एवं मानसिक क्षमता के संवर्धन में नए प्रतिमान स्थापित होंगे। कहा कि समय-समय पर शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में वृद्वि के लिए विभाग रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण कैम्प आयोजित कर रहा है। जिससे रोजगार कौशल एवं उद्यमिता के गुण विकसित किये जा सकें। प्रशिक्षण समन्वयक शिशुपाल ने बताया कि प्रशिक्षण में 30 छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियां ने रॉक क्लाइंबिंग का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर डॉ. राजपाल, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. विक्रम बत्र्वाल, डॉ. सुशील, डॉ. मनोज, गणेश, अजय, सोहन, मुनीन्द्र, महेश, विशाल, रंजना, सुमित सहित अन्य छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक उपस्थित थे। (एजेंसी)