इंकॉ सुरखेत में छात्रों ने सुनी ‘मन की बात’
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 89वें एपिसोड का प्रसारण सुना। विद्यालय के गणित प्रवक्ता व एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों के लिए मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं। इस मौके पर प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर, शिक्षक प्रमोद रमोला, संजय कुमार, तपेन्द्र सिंह, कैलाश रावत, केडी पन्त, दिनेश बिष्ट, लक्ष्मण सिंह राणा, सरोज रावत, विजेता, प्रमोद रावत, अवनीश, सत्यम, आकाश रावत, गौरव, प्रियांशु, अजीत, नीरज, करिश्मा, कोमल, ज्योति, सोनाली, मनीषा, मानसी, प्रीति, रितिका, सीमा, खुशबू, निशा आदि मौजूद रहे।