छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने गढ़वाल विवि में राजनीतिक शास्त्र विभाग में नशा उन्मूलन को लेकर छात्रों से संवाद किया। इस मौके पर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही गढ़वाल विवि के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने और ड्राइविंग लाइसेंस की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को बिना डीएल के वाहनों को चलाने पर कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। साथ ही पुलिस ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर राजनीतिक विज्ञान विभाग के डा. राकेश नेगी, उपनिरीक्षक वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)