लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ें छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: स्वैच्छिक शिक्षक मंच के ग्रीष्मकालीन रचनात्मक शिविर लर्निंग विद उलार के अंतिम दिन बच्चों को योगाभ्यास, व्यक्तित्व विकास आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक महावीर बिष्ट के हाथों पुरस्कृत किया गया।
कैंप में पहुंचे एडी महावीर बिष्ट ने शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मकाल में इस तरह के रचनात्मक शिविर आयोजित करने की सराहना की। कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंन्द्रित करते हुए आगे बढ़े। कैंप में योगाचार्य डॉ. विनीत पोस्ती ने बच्चों को विभिन्न आसनों का अभ्यास और उनके महत्व के बारे में भी चर्चा की। कलाकार राखी धनाई ने बच्चों को व्यक्तित्व विकास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही उन्होंने नन्दा देवी जागर और यूनेस्को धरोहर रम्माण के गीत भी सुनाए। कार्यक्रम में संयोजक महेश गिरी, अरविंद नेगी, अरुण कुमार ढौठियाल हेम चंद्र ममगाईं, शंकर कैंथोला, सतीश बलूनी, कमलेश जोशी, अभिषेक बहुगुणा, परवेज़ अहमद, मुकेश काला, तृप्ति भाष्कर, बृज मोहन मेवाड़, संजय कुमार, राहुल नेगी, भूपेंद्र नेगी, हिमांशु डंगवाल, मीनाक्षी पांडे, संध्या रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की रोटरियन नरेश नौटियाल, अनूप घिल्डियाल, नवल किशोर जोशी, प्रदीप मल ने सराहना की।