जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन की ओर से हेड हेरिटेज अकादमी में चार दिवसीय रग्बी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि बच्चों को लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
अकादमी में आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को मूलभूत सिद्धांत, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण से अवगत करवाया गया। जिससे खेल के प्रति विद्यार्थियों समझ और कौशल में वृद्धि हो सकें। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिदिन जीवन में कुछ नया सीखना चाहिए। प्रधानाचार्य रूपमाला सिंह व विद्यालय के निर्देशक कुंवर अजय सिंह ने शिविर के लिए एसोसिएशन का आभार वक्त किया। इस मौके पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी, महक चौहान, शानू सैनी, साहिल नेगी, साक्षी बिष्ट आदि मौजूद रहे।